टीकाकरण को लेकर फीडबैक महिला अस्पताल से डॉ. लिली श्रीवास्तव व जिला अस्पताल से डॉ. वी. शुक्ला से पीएम टीकाकरण को लेकर फीडबैक ले सकते हैं। हालांकि सीएमओ डॉ. वीबी सिंह का कहना था कि 10-15 नाम भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने के बाद वर्चुअल संवाद में शामिल होने वालों के नाम फाइनल होंगे।
इन केंद्रों पर आयोजित होंगे दो-दो सत्र जिला महिला अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, आइएमएस-बीएचयू व ट्रामा सेंटर, हेरिटेज हास्पिटल-भदवर, सीएचसी मिसिरपुर-काशी विद्यापीठ, सीएचसी आराजीलाइन, सीएचसी हाथी-सेवापुरी, सीएचसी गंगापुर-पिंडरा, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी-चोलापुर, सीएचसी नरपतपुर-चिरईगांव, एलबीएस हास्पिटल-रामनगर, अर्बन सीएचसी-शिवपुर और सेंट्रल रेलवे हास्पिटल-बरेका में टीकाकरण के लिए दो-दो सत्र आयोजित होंगे। इन केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।