ये भी पढ़ें- यूपी में टीकाकरण जारी है, 1477 बूथ पर 1.48 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन वाराणसी में महिला अस्पताल में मैट्रन पुष्पा देवी और वैक्सिनेटर रानी कुंवर श्रीवास्तव, जिला अस्पताल में सीएमएस डा. वी शुक्ला, एसएलटी रमेश चंद्र, सफाई कर्मी अप्सरी बेगम, सीएचसी हाथी पर एएनएम श्रृंखला चौहान वर्चुअल संवाद में शामिल हुए। पीएम ने सभी का अभिनंदन किया। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस की तैयारियों और अमलीजामा पहनाने के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यालय में किया श्रीराम मूर्ति का अनावरण, दिया यह बयान इसके बाद पीएम ने महिला अस्पताल की मैट्रन पुष्पा देवी से वार्ता की। डॉ. वी. शुक्ला ने बताया कि टीके को लेकर सभी उत्साहित हैं। हमें गर्व है कि भारत ने स्वदेशी कोविड वैक्सीन बनाने में विकसित देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। वरिष्ठ लैब तकनीशियन रमेश चंद्र राय ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन मिलने से व गौरवान्वित हैं और कहा कि लोग उत्साह से अस्पतालों में टीका लगवा रहे हैं।
एक दिन में 370 मिले संक्रमित-
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 370 मामले सामने आए हैं। डिस्चार्च लोगों की संख्या 484 है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,528 है। रिकवरी प्रतिशत 97.30 है। संक्रमण से अब तक 8,605 लोगों की मृत्यु हुई है।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में कोरोना संक्रमण के 370 मामले सामने आए हैं। डिस्चार्च लोगों की संख्या 484 है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,528 है। रिकवरी प्रतिशत 97.30 है। संक्रमण से अब तक 8,605 लोगों की मृत्यु हुई है।