पीएम मोदी ने किया वर्चुअल टूर का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में डिजिटल कंटेंट पर चर्चा करते हुए वर्चुअल टूर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “एनीमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है कि जो दूसरी इंडस्ट्रीज को ताकत दे रहा है, जैसे, इन दिनों VR Tourism बहुत फेमस हो रहा है । आप वर्चुअल टूर के माध्यम से अजंता की गुफाओं को देख सकते हैं, कोणार्क मंदिर के कॉरिडोर में टहल सकते हैं, या फिर, वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं। ये सभी VR Animation भारत के क्रिएटर्स ने तैयार किए हैं।” यह भी पढ़ें