बनारस ( varanshi news in hindi ) देव दीपावली ( dev deepawali )
पर सोमवार रात को काशी जगमगा उठी। यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पूर्णिमा पर काशी में थे। उन्होंने राजघाट पर जैसे ही दीप प्रज्वलित किया तो बनारस के 84 घाट 15 लाख दिनों से जगमगा उठे।
पर सोमवार रात को काशी जगमगा उठी। यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पूर्णिमा पर काशी में थे। उन्होंने राजघाट पर जैसे ही दीप प्रज्वलित किया तो बनारस के 84 घाट 15 लाख दिनों से जगमगा उठे।
यह भी पढ़ें
Kashi Dev Deepawali 2020 : पीएम मोदी ने कहा – देश की विरासत बचाने का है हमारा प्रयास
पूर्णिमा के चांद की चांदनी में पावन गंगा का जल दर्पण की तरह चमक रहा था गंगा और घाट जगमगाते दीपों का तेज जैसे गंगा जल में गाेते लगा रहा था। यह नजारा देखते ही बन रहा था। इस भव्य नजारे में लेजर लाइट शो ने चार चांद लगा दिए। देव दीपावली के भव्य उत्सव का बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण गवाह बने। यह अलग बात है कि राजघाट पर सबसे अधिक श्रद्धालु माैजूद रहे लेकिन अस्सी घाट, केदार घाट, ललिता घाट और मान मंदिर घाट की शोभा भी आज बेहद जच रही थी। 15 लाख दीयो की ज्योति से घाट ताे जगमग हाे ही उठे लेकिन ऐसा लग रहा था मानाें पूरा काशी चमक उठा। यह भी पढ़ें