मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी करखियावां पहुंचे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के साथ शामिल होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। फिर उन्होंने वाराणसी को बनास डेयरी प्लांट समेत ₹10,972 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए ₹3,344 करोड़ की एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बनास डेयरी के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा, ‘यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है, इससे हमारा किसान और मजबूत होगा। पूर्वांचल में कुछ अच्छा होता है तो आनंद मिलता है’। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि एक बार फिर काशी की धरती पर आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मैं जब तक बनारस नहीं आता तब तक मेरा मन नहीं मानता है। 10 साल पहले आपसभी जनता ने वाराणसी का सांसद बनाया था। अब इन 10 सालों में बनारस ने हमें बनारसी बना दिया।
यह भी पढ़ें