आइए वाराणसी के पंडित सनत कुमार त्रिपाठी से जानते हैं पितृपक्ष में बड़े संकेत देने वाले वो 4 जीव कौन-कौन से हैं।
कौआ
पितृपक्ष में अगर आप भी अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं, तो कोए की प्रतिक्षा करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कौओं का आना पितरों से जुड़ा खास संकेत देता है। कहते हैं कि अगर पितरों के लिए बने भोजन को कौए ने खा लिया तो समझिए कि आपके पितर आपसे खुश हैं। वहीं, अगर कौआ आपके द्वारा बनाए खाने को ना खाए तो आपके पितर आपसे नाराज हैं।गाय
हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, गाय को पवित्र और पूजनीय माना गया है। पंडित सनत त्रिपाठी बताते हैं कि गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए पितृपक्ष के समय में अगर गाय आपके द्वारा दिए गए भोजन या रोटी को खा लेती है तो उससे आपके पितृ देव तृप्त होते हैं। यह एक संकेत है जिसका मतलब है कि आपके पितर आप से खुश हैं।कुत्ता
पंडित सनत त्रिपाठी ने बताया कि पितृपक्ष के समय में पितरों तक भोजन पहुंचाने के लिए उनकी तिथि पर खाने का कुछ अंश कुत्ते को खिलाया जाता है। ऐसा करने से पितर देव खुश होते हैं और उनकी आत्मा तृप्त होती है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि पितृपक्ष में अगर आपको कोई कुत्ता दिखता है तो वह शुभ होता है। यह भी पढ़ें