यह है मामला- काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र में मंदिर के सेवादार अभिषेक शर्मा, दीपक और मनोज शर्मा मंदिर के लिए दूध लेने गोदौलिया जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गोदौलिया चौराहे पर रोक लिया। वो सभी अपनी वर्दी में थे। लोगों ने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया। बावजूद इसके मौके पर तैनात दरोगा रामप्रकाश यादव ने लाठी से तीनों को पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर के लोग भी मौके पर पहुंचे तो दरोगा ने उनके साथ भी बदतमीजी की।
घटना बेहद दुःखद- इस मामले में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि घटना बेहद दुःखद है। पुलिस ने अन्न क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ गलत किया है। इसकी शिकायत मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी से की जाएगी। मंदिर के कर्मी 24 घंटे भोजन के पैकेट तैयार करने में लगे हुए हैं। अगर पुलिस का यही रवैया रहा तो हम लोग अन्न क्षेत्र से भोजन का वितरण नहीं कर पाएंगे।
पुलिस का रवैया निराशाजनक- वहीं मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ हजार अल्पाहार पैक किये जा रहे हैं। 12 कर्मचारी और पैक करने के लिए 15 सेवादार लगाए गए हैं। भोजन तैयार करने में रोज परेशानी बढ़ रही है। ये सेवादार कई थाना क्षेत्र से आते हैं। संस्था द्वारा आईकार्ड होने के बावजूद पुलिस का ये रवैया निराशाजनक है।