कर्फ्यू का समझाया महत्व मामला शुक्रवार की दोपहर का है जब रोज की तरह इलाके के चौकी इंचार्ज दीपक रानावत अपनी पूरी टीम के साथ गंगा घाट से लेकर इलाके की गलियों में कोरोना कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने देखा कि कई लोग घाट और गंगा में लगाई गई जेटी पर इधर उधर घूम रहे हैं। कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे तो कुछ परिवार के साथ मौज मस्ती करने निकले थे। इस बीच पहुंची पुलिस टीम ने तकरीबन 30 लोगों को लापरवाही से घाट पर घूमने का कारण पूछा। पुलिस ने सभी को जेटी पर ही एक लाइन में खड़ा करा दिया।
100-100 रुपये वसूले चौकी इंचार्ज दीपक रानावत ने सबसे पहले सभी को कोरोना कर्फ्यू के महत्व और सरकार के आदेशों के बारे में बताया। उन्होंने सभी लोगों को समझाया कि इस समय घर से बाहर निकलना कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। सभी से 100-100 रुपए का जुर्माना लिया गया व चेतावनी देकर छोड़ी की भविष्य में ऐसी गलती न करें। पुलिस द्वारा चालान करने पर तीन चार लोगों ने विरोध किया तो उनका धारा 188 के तहत एक और चालान भी पुलिस ने काट दिया।