
बनारस का लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
वाराणसी. बाबतपुर स्थित लालबहादुर शासत्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री कारतूस भरी मैग्जीन के साथ टर्मिनल भवन पार कर सिक्योरिटी होल्ड एरिया तक चला गया। हालांकि यहां सुरक्षकर्मियों ने यात्री के पास से कारतूस जब्त कर लिया और यात्री को भी बैठा लिया। वजह तत्काल यात्री के पास उन कारतूसों के वाजिब कागजात नहीं थे।
इंडिगो से दिल्ली जा रहा था यात्री
जानकारी के मुताबिक यात्री बनारस के चौक क्षेत्र के सुड़िया इलाके का रहने वाला शैलेश चंद वर्मा है। वह इंडिगो से दिल्ली जाने वाला था। उसके पास से सीआईएसएफ ने सात कारतूस भरा मैग्जीन जब्त किया है।
यात्री को यात्रा से रोका गया
सीआईएसएफ की जांच में कारतूस मिलने के बाद यात्री शैलेश को यात्रा से रोक दिया गया। हालांकि उसने खुद को एक राजनीतिक दल से जुड़ा बताते हुए हंगामा करने की कोशिश की। पर सीआईएसएफ के आगे उसकी एक नहीं चली।
कारतूस के कागजात भी नहीं थे
बताया गया कि यात्री शैलेश को जब कारतूस संग पकड़ा गया तो उसके पास कारतूस से संबंधित कागजात भी नहीं थे। हालांकि उसने ह्वाट्सएप से जल्द ही कागजात मंगा लिए और सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों को दिखाया भी। साथ ही यात्रा पर जाने की जिद करने लगा। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे एयरपोर्ट पर ही बिठा लिया। कुछ देर बाद उसने घर से कारतूस से जुड़े कागजात मंगवाए तब कारतूस जब्त कर उसे छोड़ दिया गया।
सीआईएसएफ ने सौंपा पुलिस को
सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार का इस संबंध में कहना रहा कि विमान यात्री के बैग से मिले कारतूस की सूचना पुलिस को दी गई। कारतूस सहित यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव का कहना था कि यात्री के बैग से मिले कारतूस से संबंधित कागजात देखने के बाद कारतूस जब्त करने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया।
Published on:
19 Apr 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
