वाराणसी. यूपी के राजनीतिक गलियारों में ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि गर्दन पर चाकू रख दें, फिर भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय। इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ संगठनों ने इसका उपयोग चुनाव के दौरान करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, यूपी चुनाव को पहले ही सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जान लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी राष्ट्रवाद को लेकर चल रही बहस ठंडी भी नहीं पड़ी है कि ओवैसी का लातूर में दिए भाषण की वीडियो वायरल हो गई। इस वीडियो में ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि गर्दन पर चाकू रख दें, फिर भी नहीं बोलूंगा भारत माता की जय। अब हिंदू संगठनों ने इस वीडियो का उपयोग शुरू कर दिया है। साथ ही वाट्सएप और फेसबुक पर टिप्पणियां शुरू हो गई हैं। यह है गणित यूपी में अगर मुस्लिम मतों का विभाजन होता है तो इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता ओवैसी के वीडियो का राजनीतिक उपयोग कर रहे हैं।