
सपा नेता को फोन कर मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी (प्रतीकात्मक फोटो)
वाराणसी. जिले में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार यादव से पूर्वांचल के बाहुबली बीकेडी के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले सपा नेता को जान से मारने की धमकी भी दी है। यादव की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। साथ ही सपा नेता को सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
बता दें कि शुकुलपुरा सरायनंदन निवासी जितेंद्र कुमार यादव 2013 से रियल इस्टेट और कंस्ट्रक्शन के काम कर रहे हैं। यादव के मुताबिक उनके मोबाइल पर 30 दिसंबर को दो बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बाहुबली बीकेडी बताते हुए एक करोड़ रुपए मांगे। कॉल करने वाले ने रुपए न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी। इस फोन कॉल के बाद से सपा नेता के परिवारजन डरे हुए हैं। फिर भी उन्होंने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर भेलूपुर को दी। साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई।
बता दें कि पुलिस के डोजियर में चौबेपुर थाना अंतर्गत धौरहरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी का नाम बदमाश के तौर पर रजिस्टर्ड है। वह 2013 से लापता है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। वह वाराणसी के केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह से दुश्मनी के लिए पूर्वांचल में चर्चित है। फिलहाल पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही है कि जितेंद्र से रंगदारी की रकम मांगने के लिए कॉल किस बदमाश ने किया होगा।
पुलिस जितेंद्र के साथ ही जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, उसकी डिटेल खंगाल कर प्रकरण की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
01 Jan 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
