यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का सीएम योगी सरकार पर बड़ा हमला, आजम खा को लेकर दिया यह बयान
प्रेम विवाह के विरोध में मारी गयी वृद्धा को गाली
वृद्धा नारंगी देवी के बेटे श्रीप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने पट्टीदार नीरज शर्मा व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रीप्रकाश विश्वकर्मा के अनुसार उसकी बहन की शादी 19 सितम्बर को दानगंज निवासी एक युवक से हुई थी। ११ मार्च को नीरज वहां पर गया था और वहां से उसकी बहन को लेकर चला गया था दोनों ही चचेरे भाई व बहन लगते हैं। उसके बाद दोनों ने विवाह कर दिया। इसके बाद नीरज उसकी बहन को लेकर खजुही रहने लगा था छह माह तक किसी को पता नहीं चला कि ससुराल से गायब उनकी लड़की घर के पास ही नीरज के साथ रह रही है। अगस्त में नारंगी देवी ने लड़की को देख लिया था और खीच कर घर ले आयी थी। इसके बाद नीरज व लड़की के परिजनों में विवाद हुआ था बाद में समझौता हुआ कि नीरज व लड़की एक-दूसरे से किसी तरह का मतलब नहीं रखेंगे। समझौता होने के बाद नीरज ने देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि नीरज से बदला लेने के लिए ही वृद्धा को गोली मारी है।
यह भी पढ़े:-महिला ने दो बच्चों के साथ मांगी इच्छा मृत्यु, आयुष्मान योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा
वृद्धा नारंगी देवी के बेटे श्रीप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने पट्टीदार नीरज शर्मा व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रीप्रकाश विश्वकर्मा के अनुसार उसकी बहन की शादी 19 सितम्बर को दानगंज निवासी एक युवक से हुई थी। ११ मार्च को नीरज वहां पर गया था और वहां से उसकी बहन को लेकर चला गया था दोनों ही चचेरे भाई व बहन लगते हैं। उसके बाद दोनों ने विवाह कर दिया। इसके बाद नीरज उसकी बहन को लेकर खजुही रहने लगा था छह माह तक किसी को पता नहीं चला कि ससुराल से गायब उनकी लड़की घर के पास ही नीरज के साथ रह रही है। अगस्त में नारंगी देवी ने लड़की को देख लिया था और खीच कर घर ले आयी थी। इसके बाद नीरज व लड़की के परिजनों में विवाद हुआ था बाद में समझौता हुआ कि नीरज व लड़की एक-दूसरे से किसी तरह का मतलब नहीं रखेंगे। समझौता होने के बाद नीरज ने देख लेने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि नीरज से बदला लेने के लिए ही वृद्धा को गोली मारी है।
यह भी पढ़े:-महिला ने दो बच्चों के साथ मांगी इच्छा मृत्यु, आयुष्मान योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा