वाराणसी

अब कैंसर के गंभीर रोगियों का इलाज भी वाराणसी में संभव, मरिजों को नहीं करनी होगी भागदौड़

वाराणसी में यूं तो दो-दो कैंसर अस्पताल हैं। इन कैसर अस्पतालों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी भी शुरू हो गई है। इससे मरीजों को बनारस स्थित कैंसर अस्पताल में ही बेहतर इलाज हो पाएगा। कहीं बड़े शहरों की ओर भागदौड़ नहीं करनी होगी।

वाराणसीFeb 04, 2022 / 05:10 pm

Ajay Chaturvedi

thyroid cancer

वाराणसी. कैंसर जिसका नाम सुन कर ही मरीज और समूचे परिवार की रुह कांप उठती है। लोग क्या-क्या नहीं करते। कहां-कहां नहीं जाते हैं इलाज के लिए। लेकिन अब ऐसे मरीजों के लिए अच्छी सूचना है कि वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पताल और महामना कैंसर केंद्र में रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
इस सुविधा के उपलब्ध होने से थायराइड कैंसर, न्यूररोइंडोक्राइन ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा के साथ ऐसा कैंसर जिसमें ऑपरेशन की संभावना न हो का इलाज हो सकेगा। ऐसे में कैंसर के इन गंभीर रोगियों को बड़े शहरो की भागदौड़ नहीं करनी होगी।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच), लहरतार और महमना मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसीबी), बीएचयू परिसर के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ वरुण शुक्ला का कहना है कि रेडियो न्यूक्लाइड थेरेपी में कई तरह की थेरेपी आती है। इसमें रेडियो-आयोडिन थेरेपी, पीएसएमए थेरेपी, एमआईबीजी डोटाटेट व समेरियम थेरेपी प्रमुख है।
उन्होंने बताया कि जब थायरायड ग्रंथि में कैंसर होता है तो उसे ऑपरेशन कर निकाल दिया जाता है। लेकिन कई दफा कैंसर थायरायड ग्रंथि के ऐसे हिस्से या शरीर के दूसरे हिस्सों में रह जाता है जिसे सर्जरी से बाहर नहीं निकाला जा सकता। इस तरह के मरीजों के लिए रेडियो थेरेपी से होने वाली रेडियो आयोडिन एब्लेशन थेरेपी ही कारगर होती है।
बता दें कि वाराणसी में महामना मालवीय कैंसर केंद्र का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके अलावा लहरतार में पहले से कैंसर अस्पताल रहा जिसे अपडेट किया गया। अब दोनों ही कैंसर अस्पताल में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के अधीन है। यहां कैंसर रोग के निदान को विशेषज्ञों की पूरी टीम काम कर रही है।

Hindi News / Varanasi / अब कैंसर के गंभीर रोगियों का इलाज भी वाराणसी में संभव, मरिजों को नहीं करनी होगी भागदौड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.