वाराणसी. पत्रिका के शिवरात्रि पर मंगला आरती के नाम पर हुए खेल के खुलासे का असर अब दिखने लगा है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट देने की तैयारी की है। 30 जून से भक्तों को बाबा की आरती देखने के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट दिया जायेगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती, भोग आरती व सप्तऋषि आरती देखने वालों की संख्या बहुत अधिक रहती है। मंदिर प्रशासन ने पहले इन आरती को देखने के लिए ऑनलाइन व काउंटर से टिकट देने की व्यवस्था की थी। हाशिवरात्रि में प्रदेश के बाहर से आये श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन जब वह मंगला आरती देखने पहुंचे थे तो उन्हें रोक दिया गया था और कहा गया था कि आपने टिकट का कम दाम चुकाया है इसलिए निर्धारित दाम देने के बाद ही मंगला आरती देखने को दिया जायेगा। इसके बाद श्रद्धाुलाओं ने मंगला आरती देखने के लिए और शुल्क जमा किया था, जिसकी रसीद तक उन्हें नहीं मिली थी। पत्रिका ने उसी समय इस प्रकरण को उठाया था और कमिश्रर नितिन रमेश गोकर्ण ने व्यवस्था में बदलाव की बात कही थी।
अब यह होगी नयी व्यवस्था
मंदिर प्रशासन 30 जून से आरती देखने के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट देने की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए साफ्टवेयर कंपनी से वार्ता हो रही है और बैंक को भी 24 जून तक क्लीयरेंस देने को कहा गया है। 30 जून से नयी व्यवस्था लागू हो जाने के साथ ही आरती के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही मिलेगे। काउंटर से मिलने वाले टिकट की व्यवस्था समाप्त हो जायेगी। व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ ही श्रद्धालुओं को बहुत लाभ मिलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में रोज 500 से ज्यादा टिकट की बिक्री होती है।
Hindi News / Varanasi / काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती देखने के लिए सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा टिकट