अभी तक चांदी में सिल्वर बार, कॉइन और ज्वेलरी के रूप में ही निवेश करने का विकल्प था। इसमें धोखाधड़ी का रिस्क होता था। इसका एहसास चांदी की इन वस्तुओं को बाजार में बेचने पर पता लगता था। इस रिस्क को कम करने के लिए सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद लोगों को ऐसी तमाम चिंताओं से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें
एक जनवरी से मिलने लगेंगे इलेक्टोरल बॉन्ड्स, लखनऊ सहित इन शहरों में स्थित शाखाओं के जरिये होगी बिक्री
नहीं खरीदनी होगी बड़ी रकम भारत में चांदी को गरीबों का सोना कहा जाता है। त्योहारों, शादी जैसे समारोह में जो लोग महंगाई की वजह से सोना नहीं खरीद पाते वह चांदी खरीद कर अपनी खुशियों में इजाफा करते हैं। सिल्वर ईटीएफ लॉन्च होने के बाद लोगों को इसके लिए बड़ी रकम नहीं खरीदनी पड़ेगी। ईटीएफ के जरिये एक ग्राम चांदी खरीदी जा सकती है। वाराणसी में रविवार को चांदी की कीमत 66,600 रुपये प्रति ग्राम है। ईटीएफ सिल्वर का ऑफर खुलने के बाद चांदी की कीमतों को देखते हुए इनमें लॉन्च करना सुनहरा साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें