वाराणसी

बाहुबली धनंजय सिंह को मिल सकता है बीजेपी का साथ, इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी!

लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने को तैयार है बाहुबली नेता, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 05, 2019 / 04:52 pm

Devesh Singh

Bahubali Dhananjay Singh

वाराणसी. बाहुबली धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव 2019 में ताल ठोक सकते हैं। जौनपुर के पूर्व सांसद को बीजेपी का साथ मिल सकता है और इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी चल रही है जिसको लेकर जल्द ही खुलासा हो सकता है। जौनपुर की राजनीति में बसपा के टिकट से पहली बार संसदय पहुंचे बाहुबली धनंजय सिंह का अपना जनाधार है जिसका फायदा उन्हें संसदीय चुनाव में मिल सकता है।
यह भी पढ़े:-तो फिर टूट जायेगा बीजेपी व सुभासपा का गठबंधन, सपा-बसपा को होगा बड़ा फायदा
बीजेपी व निषाद पार्टी में गठबंधन हो गया है। इसके बाद चर्चा है कि निषाद पार्टी को गठबंधन के तहत एक या दो सीट मिल सकती है। जौनुपर सीट पर बीजेपी ने किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है इस सीट से निषाद पार्टी के बैनर तले बाहुबली धनंजय सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी खुद बाहुबली को टिकट देने से बचना चाहती है लेकिन गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी से धनंजय सिंह को टिकट मिल जाता है तो बीजेपी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। जौनुपर सीट को लेकर अखिलेश यादव व मायावती के महागठब्ंाधन के तहत यह सीट बसपा के खाते में आयी है लेकिन चर्चा है कि इस सीट पर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद चुनाव लड़ सकते हैं यदि ऐसा हुआ तो सपा इस सीट को लेकर बसपा को दूसरी सीट दे सकती है। ऐसे में बीजेपी किसी भी हाल में नहीं चाहती है कि इस सीट पर उसे चुनाव हारना पड़े। बीजेपी के लिए बाहुबली धनंजय सिंह दमदार प्रत्याशी हो सकते हैं। बीजेपी के वोट के साथ निषाद का वोट भी धनंजय सिंह को मिल जायेगा। इससे उनकी राह आसान हो सकती है। निषाद पार्टी के टिकट से धनंजय सिंह जौनपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को इसका फायदा मछलीशहर सीट पर भी हो सकता है। फिलहाल टिकट को लेकर किसी ने अधिकृत रुप से कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के गढ़ में दुकानदारों ने लगाये एक ही भूल, कमल का फूल पोस्टर

Hindi News / Varanasi / बाहुबली धनंजय सिंह को मिल सकता है बीजेपी का साथ, इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.