हर बुधवार चलेगी ट्रेन वाराणसी -गांधीनगर एक्सप्रेस हर बुधवार को नियमित रूप से चलेगी। गाड़ी संख्या भी जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या – 22467 वाराणसी जंक्शन से शाम 3.15 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार को शाम 3.20 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या – 22468 गांधी नगर स्टेशन से गुरुवार को रात11.15 बजे प्रस्थान करेगी। शुक्रवार को रात 11.30 बजे कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हरिदासनगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद व अहमदाबाद स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा।