युवा कलाकार डा.अमलेश शुक्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने की बहुत खुशी है। बनारस के सांसद व देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने इतिहास रचा है। घर-घर में मिठाई बाटी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि कश्मीर में अब सब तरह की संभावना है। डाक्ट अमलेश शुक्ला ने खुशी जाहिर करने के लिए गीत गाया। कहा संविधान, विधान व निशान सब एक हो गईल। 370 के हटते भारत के स्वर्ग मिल गईल।
यह भी पढ़े:-#Sawan 2019-सावन के आखिरी सोमवार को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, इतने लाख ने किया दर्शन
यह भी पढ़े:-#Sawan 2019-सावन के आखिरी सोमवार को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, इतने लाख ने किया दर्शन
बनारस में अभी तक है जश्र का महौल
पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने जम्मू कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 खत्म किया है तभी से बनारस में खुशी मनायी जा रही है। बनारस के सांसद ने इतना बड़ा इतिहास रचा है इसलिए लोगों में बेहद खुशी है। जिस दिन अनुच्छेद 370 हटाया गया था उसी दिन से जश्र मनाने का दौर शुरू हुआ था जो आज भी जारी है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन
पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने जम्मू कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 खत्म किया है तभी से बनारस में खुशी मनायी जा रही है। बनारस के सांसद ने इतना बड़ा इतिहास रचा है इसलिए लोगों में बेहद खुशी है। जिस दिन अनुच्छेद 370 हटाया गया था उसी दिन से जश्र मनाने का दौर शुरू हुआ था जो आज भी जारी है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-विशेष टास्क फोर्स करेगी जम्मू कश्मीर के हुनर का अध्ययन