वाराणसी

कुशीनगर और सोनभद्र में दो नई नगर पंचायत को मंजूरी, देखें पूर्वांचल के नये नगर पंचायत की लिस्ट

योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यूपी में 19 नई नगर पंचायत बनाने को मंजूरी दी है ।

वाराणसीJan 01, 2020 / 02:46 pm

Akhilesh Tripathi

नगर पंचायत

वाराणसी. यूपी की योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यूपी में 19 नई नगर पंचायत बनाने को मंजूरी दी है । सरकार के इस फैसले के बाद पूर्वांचल में नौ नगर पंचायत होंगे । कुशीनगर और सोनभद्र में दो नई नगर पंचायत बनाई जायेगी जबकि वाराणसी, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में एक नई नगर पंचायत होगी । इसके अलावा 14 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है । कौशांबी जिले की मंझनपुर नगर पंचायत में 23 गांवों को शामिल किया गया है । इसके अलावा प्रयागराज नगर निगम सीमा में 207 गांव और झूंसी नगर पंचायत को शामिल करने का फैसला किया गया है ।
पूर्वांचल के नये नगर पंचायत की लिस्ट

कुशीनगर- सुकरौली और छितौनी
सोनभद्र- अनपरा और डाला बाजार
वाराणसी- सूजाबाद ( इस नगर पंचायत का गठन सूजाबाद और डोमरी के कुछ हिस्सों को मिलाकर होगा, वाराणसी में पहले से लोहता और गंगापुर नगर पंचायत है, सूजाबाद वाराणसी का तीसरा नगर पंचायत होगा )
बलिया- नगरा
आजमगढ़- बूढ़नपुर
जौनपुर- रामपुर
प्रतापगढ़- कोहडोर

Hindi News / Varanasi / कुशीनगर और सोनभद्र में दो नई नगर पंचायत को मंजूरी, देखें पूर्वांचल के नये नगर पंचायत की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.