वाराणसी

Exclusive: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से मंदिर-मस्जिद के सबूतों का नया अध्याय, जानें क्या है इन सर्वे रिपोर्ट में

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर विवाद के बाबात सिविल जज सीनियर डिवीजन रविकुमार दिवाकर के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर का कराए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौप दी गई है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में मंदिर-मस्जिद विवाद के कई महत्वपूर्ण तथ्य हैं। इस रिपोर्ट पर अब 23 मई को सुनवाई होनी है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सिर्फ पत्रिका के पास है,जानिए क्या लिखा है ज्ञानवापी की दोनों सर्वे रिपोर्ट में

वाराणसीMay 20, 2022 / 07:30 am

Ajay Chaturvedi

19 मई की सुनवाई के लिए कोर्ट जाते अधिवक्ता और पैरोकार

वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर, श्रृंगार गौरी पूजा प्रकरण की सर्वे रिपोर्ट जिला अदालत को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले साक्ष्य मिले हैं। रिपोर्ट में लिखा गया है कि शेषनाग सहित कई देव विग्रह ज्ञानवापी परिसर में देखे गए हैं। इस बीच सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सिविल कोर्ट में बृहस्पतिवार को होने वाली सुनवाई 23 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अगर कोई दीवार तोड़ी जाती है तो इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं तो आहत होंगी ही साथ ही मस्जिद भी गिर सकती है।
पहले कोर्ट कमिश्नर की दो पेज की सर्वे रिपोर्ट

पहले कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बुधवार की देर शाम ही अपनी दो दिन की दो पेज की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी। उनकी रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में देव विग्रह और मंदिर के अवशेष मिले हैं। उन्होंने लिखा है कि सर्वे में मिले साक्ष्य यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि वह मंदिर का ही हिस्सा है।
दो कोर्ट कमिश्नरों की 16 पेज की रिपोर्ट

गुरुवार को स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने भी अपनी 16 पेज की सर्वे रिपोर्ट पेश की। सभी रिपोर्ट कड़ी सुरक्षा में सील बंद स्ट्रांग रूम में रख दी गई हंै। शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।
दूसरी रिपोर्ट के दावे

-विशाल सिंह की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार तहखाने के दरवाजे से सटी दीवार पर पान के पत्ते के आकार की फूल की आकृति
-तहखाने के अन्दर 4 दरवाजे, उन्हें नयी ईट लगाकर बन्द कर दिया गया
-तहखाने में 8 फिट 4-4 खंभे पुराने तरीके के, इन पर घंटी, कलश, फूल के आकृति बनी है
– 2-2 नये पिलर नई ईंटों से बनाये गये
-एक खंभे पर पुरातन हिन्दी भाषा में सात लाईने लिखी हैं जो पढऩे योग्य नहीं
-2 फीट का दफ्ती पर भगवान की फोटो दरवाजे के दायीं तरफ की दीवार के पास जमीन पर मिली
-तहखाने के सभी दीवारे व पिलर पानी से भीगे हुए। 2-3 ट्राली मलवा और 100 नई ईट जमीन पर बेतरतीबपड़े मिले
-तहखाने के एक तरफ पत्थर के टुकड़े और गीली मिट्टी का ढेर
-पश्चिमी दीवार पर केसूद की टूटी कलाकृतियां और स्वास्तिक के निशान
-प्राचीन भारतीय मंदिर शैली के रूप में प्रतीत होती कुछ कलाकृतियां
-दीवार के बाहर पश्चिम दिशा की तरफ बाहर उभरी हुई आकृतियां
-उत्तर में भैरव दक्षिण में गणेश मंदिर की दीवारें
-पश्चिमी दीवार के बाहर पुरानी 03 चौकोर आकृतियां
-पश्चिमी दीवार पर हाथी के सूड़ की टूटी हुई कलाकृतियां, स्वास्तिक व त्रिशूल, पान के चिन्ह व उसकी कलाकृतियां
-विवादित परिसर में दक्षिण-पश्चिम में ऊपरी गुंबद के साढ़े आठ फीट नीचे शंकुकार (कोनिकल) शिखर नुमा आकृति
वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुनवाई करने के बाद वाराणसी सिविल कोर्ट का तत्काल आदेश जारी किया कि, शुक्रवार 20 मई तक सुनवाई रोक दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहाकि, जब तक हम शुक्रवार को मामले की सुनवाई नहीं कर लेते, तब तक वाराणसी की निचली अदालत सुनवाई न करे। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष को सुना और उसके बाद यह आदेश जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों का सुना

सुप्रीम कोर्ट में वकील विष्णु जैन ने बेंच से प्रार्थना की कि, हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन बुधवार को हॉस्पिटल से डिचार्ज हुए हैं, लिहाजा उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया जाये। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई और कहाकि, वाराणसी अदालत लगातार सुनवाई कर रही है।

Hindi News / Varanasi / Exclusive: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से मंदिर-मस्जिद के सबूतों का नया अध्याय, जानें क्या है इन सर्वे रिपोर्ट में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.