bell-icon-header
वाराणसी

UP Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल से बदला माानसून, यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय है। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल से प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। आइए आपको बताते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल।

वाराणसीSep 15, 2024 / 07:28 pm

Prateek Pandey

UP Heavy Rain Alert: प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम पिछले दो दिनों में सामान्य बना रहा। हाल ही में बंगाल की खाड़ी में बढ़ रही हलचलों से मौसम वैज्ञानिकों ने कई जगहों पर अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। 

बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल से क्या होगा असर

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो तटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव क्षेत्र के विकसित होने और एक नए वेदर सिस्टम के बनने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होने की संभावना है। इस कारण के सोमवार और मंगलवार को दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ साथ वाराणसी और प्रयागराज मंडल में कहीं कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बाढ़ से बेहाल कई जिले

नेपाल में हुई भारी बारिश का असर बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बाराबंकी आदि जिलों पर पड़ रहा है।  सरयू नदी उफान पर है। नदी के तटवर्ती इलाके भयानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पानी आबादी में घुसने लगा है जिसके चलते गांव के लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं। दरअसल पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार की लगभग सभी नदियों को उफान पर ला दिया है। खासतौर पर सरयू नदी ने बाराबंकी से लेकर बलिया तक तहलका मचाना शुरू कर दिया है। लोगों ने प्रशासनिक मदद न मिलने का भी आरोप लगाया है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश 

गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर,मिर्जापुर, चन्दौली और सोनभद्र में सभी स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है-

Hindi News / Varanasi / UP Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल से बदला माानसून, यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.