वाराणसी में आज रहेगा इतना तापमान IMD के अनुसार वाराणसी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा जो पूर्व में चल रहे तापमान से राहत देने वाला है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री रहेगा जिससे रातों में गर्मी का एहसास नहीं होगा। वाराणसी में लोगों को आज उमस से परेशान होना पड़ेगा क्योंकि IMD के अनुसार आज मौसम में आद्रता 68 प्रतिशत तक जा सकती है, जिससे पसीने वाली गर्मी और उमस ज्यादा होगी।
जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा मानसून बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव की मानें तो वाराणसी और आस-पास के जिलों में मानसून अमूमन जून के अंतिम सप्ताह में आ जाता है पर इस वर्ष तूफ़ान बिपरजॉय से लेट हुए मानसून के वाराणसी में भी जुलाई के पहले सप्ताह तक प्रवेश करने की उम्मदी है, पर इस वर्ष प्री मानसून अगले एक सप्ताह में अच्छी बारिश करवा सकता है।