वाराणसी

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, काल भैरव के दर्शन करके पहुंचे कलेक्ट्रेट

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार हैं।

वाराणसीMay 14, 2024 / 12:45 pm

Aman Pandey

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे।
 
पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन दाखिल किया। यहां से पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पीएम के नामांकन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ ही दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने काशी को दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार सुबह सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए काशी को संदेश दिया है। उन्होंने लिखा, “काशी से मेरा अद्भुत रिश्ता है, अभिन्न है और अप्रतिम है। बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!”

संबंधित विषय:

Hindi News / Varanasi / PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, काल भैरव के दर्शन करके पहुंचे कलेक्ट्रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.