खास बातचीत में कहीं ये बातें कांग्रेस से वाराणसी का मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बाद शालिनी यादव ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि, बनारस के लोगों को क्योटो नहीं चाहिए। बल्कि बनारसवासियों की बेसिक नीड्स पूरी करने की जरूरत है।
और वह जरूरत है- पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दे। जिन पर पिछले 22 सालों से कोई काम नहीं किया गया। मेरी फर्स्ट प्राथममकता इन जरूरतों को पूरा करना होगा। IMAGE CREDIT: net साथ ही कहा कि, यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहां न चलने के लिए सड़कें चलने लायक नहीं है। यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं है। पीएम ने स्वच्छता अभियान चलाया मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ और गंदगी के मामले में यह शहर नबंर एक पर ही है।
फोटो साभार- फेसबुक