अपर्णा सिंह हाल ही में अपने एक शूट के सिलसिले में वाराणसी आई थीं। वाराणसी में उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड इंडियन गॉडेस बुटीक के निर्माताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी।
वीडियो में अपर्णा सिंह ने कहा, “गंगा नदी वास्तव में बहुत प्रदूषित है। गंगा सीवेज से भरी हुई है। आप देख सकते हैं कि यहां लोग नहा रहे हैं। होटल के रास्ते में आप डेड बॉडी जलते हुए देख सकते हैं। इन होटलों को देखिए, कितना खराब दिखता है। आप सड़क के बीच में लोगों और कुत्तों को सोते हुए देख सकते हैं। यह जगह वास्तव में बहुत खराब है।”
लोगों ने किया ट्रोल
अपर्णा की उस वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। उन्हें बनारस शहर की आलोचना करने के लिए लोगों ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- “आगे से कहीं जाने से पहले रिसर्च कर के जाइएगा और बिना किसी जजमेंट के नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार रहिएगा।” दूसरे यूजर ने लिखा- “सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत इसे सबसे चमत्कारी जगह बनाती है। मैं सबको वहां जाने के लिए रिकमेंड करूंगी।”
अपर्णा की उस वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। उन्हें बनारस शहर की आलोचना करने के लिए लोगों ने जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- “आगे से कहीं जाने से पहले रिसर्च कर के जाइएगा और बिना किसी जजमेंट के नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार रहिएगा।” दूसरे यूजर ने लिखा- “सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत इसे सबसे चमत्कारी जगह बनाती है। मैं सबको वहां जाने के लिए रिकमेंड करूंगी।”
लोगों के रिस्पांस को देखकर अपर्णा ने बाद में वीडियो के लिए सबसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैं अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी। वीडियो में मैं बस अपना एक्सपीरियंस बता रही थी। भारत एक खूबसूरत देश है। ये खास जगह मेरी तरह का नहीं था।”