25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

Video : काशी पहुंचा रशिया का मोचन, किया पिता का श्राद्ध, जानिए रूसी नागरिक की सनातनी आस्था की कहानी

Pitru Paksha 2023: रूसी नागरिक का सनातनी लगाव काशी में देखने को मिला, जब रशिया के रहने वाले इवगिनी (सनातनी नाम मोचन) अपने पिता और रिश्तेदारों श्राद्ध करने वाराणसी पहुंचे थे।

Google source verification

Pitru Paksha 2023: सनातन धर्म को मनाने वाले दुनिया के कोने-कोने में बसे हुए हैं। उन्ही में से एक हैं रूसी नागरिक इवगिनी जो काशी में अपने पिता का श्राद्ध करने आए हैं। इवगिनी ने बताया कि उनका सनातनी नाम मोचन है। 40 वर्षीय इवगिनी हिंदू संस्कृति और परंपरा को मानते हैं। पारंपरिक वेशभूषा और विधि विधान से उन्होंने अपने पिता का श्राद्ध किया। बातचीत के दौरान इवगिनी ने कहा कि हमारी आस्था है कि सनातन संस्कृति के अनुसार श्राद्ध और तर्पण से मृतक लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और काशी को मोक्ष नगरी भी कहा जाता है, इसीलिए हम अपने पिता जिनका निधन 2018 में हो गया था और अन्य परिजनों के श्राद्ध के लिए काशी आए हैं।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश