वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने खुद किया रक्तदान, शिविर में नया रिकॉर्ड बनने का दावा

नगर विकास मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा 69 किलो का केक, कहा समाज सेवा के लिए समर्पित रहता है प्रधानमंत्री का जीवन

वाराणसीSep 17, 2019 / 08:39 pm

Devesh Singh

Minister Ravindra Jaiewal donate blood

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के साथ मिलकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले 69 किलो का केक काट कर पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद रवीन्द्र जायसवाल ने खुद रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। बीजेपी का दावा है कि शिविर में पहली बार475 यूनिट रक्तदान हुआ है जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी रचते गये इतिहास, दर्ज होता गया इस जिले का नाम
IMAGE CREDIT: Patrika
स्थित ईआईसी अस्पताल में रक्तदान शिविर के लिए खास व्यवस्था की गयी थी यहां पर सबसे पहले लड्डू से बना हुआ 69 किलो का केक काटा गया और पीएम नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना की गयी। इसके बाद राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने खुद रक्तदान किया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए बीजेपी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह चला रहे हैं शिविर का उद्घाटन फीता काट कर भी किया गया है लेकिन हमने खुद रक्तदान किया है ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त काम आ सके। कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मानने वाले व बीजेपी कार्यकर्ता पीएम का जन्म सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेवा को ही अपने जीवन का धेय बनाया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने ऐसी योजना चलायी है जिससे समाज के सभी तबके के लोगों का भला हो सके। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। इसकी भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि गोसेवा, पर्यावरण व जल संरक्षण के बाद सेवा सप्ताह में प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए भी लोगों को जागरू किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर इस महाविद्यालय में हुआ खास यज्ञ

Hindi News / Varanasi / पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने खुद किया रक्तदान, शिविर में नया रिकॉर्ड बनने का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.