नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान पडऩे वाले गांव व शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कैंप से लेकर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनचौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा मैदान का भी निर्माण किया जायेगा। यहां पर खेलकूद की सुविधा के साथ शौचालय आदि बुनियादी सुविधा रहेगी। अन्तेष्टी स्थलों की भी संख्या बढ़ायी जा रही है जिससे लोगों को अंतिम संस्कार करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। गंगा यात्रा व यूपी चुनाव 2022 के प्रश्र पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने गंगा सफाई को प्राथमिकता पर रखने के लिए नमामि गंगे योजना शुरू की है। पिछले पांच साल में इसका बहुत फायदा हुआ है। सबसे बड़ा उदाहरण प्रयागराज कुंभ है जहां पर करोड़ों लोगों ने संगम में स्नान किया और महसूस किया कि गंगा स्वच्छ हो रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर में एशिया के सबसे बड़े नाले को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सवा सौ साल से इस नाले से गंदा पानी गंगा में गिर रहा था। एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा है। सरकार का प्रयास रंग ला रहा है और गंगा पहले से स्वच्छ हो रही है। सीएए व शाहीन बाग के प्रश्र पर कहा कि नगारिकता संशोधन अधिनियम 2019 से पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से पीडि़त होकर आये अल्पसंख्यक को नागरिकता दी जा रहा है। जो लोग वर्ष 2014 से पहले यहां पर शरणार्थी शिविर में रह रहे हैं उन्हें ही नागरिकता मिल रही है। विपक्ष इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहा है। इस कानून से किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा सकती है। लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी लगतार रैली कर रही है। विरोध करने वालों को पता नहीं है कि वह क्यों विरोध कर रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आशुतोष टंडन ने कहा कि कोई दुर्भावना से पीडि़त होकर विरोध कर रहा है तो उसे क्या समझाया जा सकता है।
यह भी पढ़े:मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से
यह भी पढ़े:मोहन भागवत CAA का विरोध व समर्थन की लेंगे जानकारी, बनारस में दो दिवसीय दौरा आज से