नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ कमिश्रर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह भी थे। मंत्री आशुतोष टंडन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सरैया, क्रोनिया आदि का दौरा किया। सरैया प्राथमिक विद्यालय में स्थित बाढ़ सहायता कैंप भी गये। यहां पर बाढ़ के कारण 23 परिवार के 112 लोग रह रहे हैं। मंत्री ने प्रभावितों से वार्ता की और मिलने वाली सुविधा का जाना। अधिकारियों ने बताया कि मदरसा व अन्य एक विद्यालय में भी बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है जहां पर 375 लोग रह रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो बाढ़ आने के बाद भी अपना घर के दूसरी मंजिल पर रह रहे हैं इस पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि वहां रहने वालों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाये। बाढ़ को लेकर कंट्रोल रुम में किसी प्रकार की सूचना आती है तो उसका तुरंत ही निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी बाढ़ आ रही है वहां पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर लाया जाये। लोगों के घरों की सुरक्षा पुलिस को हवाले की जाये। मीडिया ने जब पूछा कि प्रत्येक साल बाढ़ के कारण यहां पर लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ता है तो इस पर आशुतोष टंडन ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है जिसके समाधान करने पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी रचते गये इतिहास, दर्ज होता गया इस जिले का नाम
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी रचते गये इतिहास, दर्ज होता गया इस जिले का नाम