बनारस में सुबह घना कोहरा था और फिर आसमान में बादल छाने के पास बारिश भी हुई। दूसरी जगहों से विमान जब एयरपोर्ट के आसमान पर पहुंचा तो कोहरे के कारण रनवे दिखायी नहीं दे रहा था जिसके चलते विमान का एयरपोर्ट पर उतरना संभव नहीं था। कई चक्कर लगाने के बाद विमान को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। बैंकाक से आये इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई98, कोलकाता से वाराणसी आये विमान 6ई713, नई दिल्ली से वाराणसी आये 6ई 906 कई बार चक्कर लगाने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाये। जो विमान नहीं उतर पाये हैं उसमे से कुछ को कोलकाता व कुछ के रांची डायवर्ट करना पड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने से समस्या हुई है। आसमान साफ होते ही स्थिति सामान्य हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-डीआईजी सुरक्षा ने जांची काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़े:-डीआईजी सुरक्षा ने जांची काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था