विशेष ध्यान रखने के साथ करें ये उपाय छह राशि के लोग 6 महीने तक निम्न बातों को ध्यान रखें। जैसे अपनी वाणी पर नियतंत्र के साथ किसी से बहस ना करें। ड्राइविंग करते समय विशेष ध्यान रखें। लेन-देन, जमीन खरीदारी करते समय ध्यान रखें। वरना परेशनी बढ़ सकती है। वहीं मां का अनादर भीलकर भी ना करें। अब जानें कि, आपको किन उपायों से लाभ मिलेगा। इन छह महीनों में मंगलवार को शिवलिंग पर लाल वस्त्र, फील औऱ मसूर की दाल चढ़ाना लाभदायी होगा। साथ ही मंगलवार को दीये के सामने हमनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभदायी होगा। ऊं भौमाय नम: मंत्र का जाप 108 बा करने से कष्ट दूर होंगे। वहीं रक्त का दान करने से लाभ मिलेगा।