पंचक्रोसी के रुप्पनपुर के राजनाथ राजभर अपने परिवार के साथ बाइक पर मेला देखने के लिए निकले थे। घर लौटते समय पंचक्रोसी चौराहे पर वीरेन्द्र यादव को उनकी बाइक से हल्की टक्कर लग गयी। इसके बाद दोनों लोगों में विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव करके मामले को सुलझा दिया। इसके बाद राजनाथ सीधे वीरेन्द्र के घर गये और परिजनों से घटना की शिकायत की। इस बात को लेकर वीरेन्द्र के परिजन व राजनाथ में बहस हो गयी। राजनाथ का आरोप है कि इसके बाद वीरेन्द्र व उसके परिजन घर पर आये और मारपीट करने लगे। बचने के लिए राजनाथ का परिवार भाग कर पंचक्रोसी पुलिस चौकी पर पहुंच गया। पीछे-पीछे वीरेन्द्र का परिवार भी वहां पर आया और पुलिस के सामने ही मारपीट करने लगा। बूथ पर मौजूद एसआई संतोष यादव ने वीरेन्द्र को रोकने का प्रयास किया। इस पर मनबढ़ ने दरोगा की वर्दी पर पान की पीक थूक दी। आरोप है कि वीरेन्द्र यादव के साथियों ने पुराना पुल चौकी इंचार्ज का पकड़ लिया और मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस बूथ के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। घायल दरोगा संतोष यादव के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े:-पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर को लेकर इस समाज का सबसे बड़ा विरोध, कहा होती रही हत्या तो कौन उठायेगा पुष्पक विमान
यह भी पढ़े:-पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर को लेकर इस समाज का सबसे बड़ा विरोध, कहा होती रही हत्या तो कौन उठायेगा पुष्पक विमान