वाराणसी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा 25 से, 29 पाठ्यक्रमों में होगा मेरिट से प्रवेश

33 कोर्स में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा, चुनाव परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालयों में शुरू हो जायेगी दाखिले की होड़

वाराणसीMay 22, 2019 / 04:12 pm

Devesh Singh

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019आने के बाद विश्वविद्यालयों में दाखिले की दौड़ शुरू हो जायेगी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा 25 से आरंभ होकर 31 मई तक दोनों पालियों में चलेगी। परिसर के 29 पाठ्यक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। जबकि 33 पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा देनी होगी।
यह भी पढ़े:-सबसे पहले शहर दक्षिणी व अंत में आयेगा कैंट विधानसभा का परिणाम
इंटर का परीक्षाफल बहुत अच्छा आया है जिसके चलते विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए मारामारी बढ़ गयी है। परिसर में प्रवेश परीक्षा फार्म भराया जा चुका है और प्रवेश पत्र तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर ही प्रवेश परीक्षा की तिथि, केन्द्र व समय दिया गय है। परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ३२५०९ ने आवेदन किया है।
यह भी पढ़े:-जानिए कब तक आयेगा पीएम नरेन्द्र मोदी की सीट पर चुनाव परिणाम
इन विषयों में होगी प्रवेश परीक्षा:-
बीए, बीकॉम, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी मैथ ग्रुप, बीएससी बायो ग्रुप, बीए ऑनर्स मॉस कम्यूनिकेशन, एमए राजनीति विज्ञान, एमए समाजशास्त्र, एमए मनोविज्ञान, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमएफए, एमए जर्नलीजम एंड मास कम्यूनिकेशन, पीजीडीसीए, एमम्यूज, एमए मॉस कम्यूनिकेशन, एमए-एमएससी भूगोल, कर्मकांड डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पीजी डिप्मोमा इन मनोचिकित्सा, डिप्लोमा इन सिंगिग, सर्टिफिकेट ऑफ रशियन भाषा, पीजी डिप्लोमा इन नैचुरोपेथी, बीपीएड, एमपीएड, एमएड, एलएलबी, बीलिब आईएससी, एलएलएम, एमफिल हिन्दी व एमफिल समाजशास्त्र
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी का चुनाव परिणाम तय करेगा बीजेपी नेताओं का सियासी कद
 

इन विषयों में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा
बीएससी टेक्सटाइल, एमए हिन्दी, एमए संस्कृत, एमए अंग्रेजी, एमए उर्दू, एमए दर्शन शास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमए इतिहास, एमए गांधी अध्ययन, एमएआईआरपीएम, एमए इतिहास पुरातत्व, एमएएसआरडी, एमए-एमएससी सांख्यिकी, एमए-एमएससी गणित, एमएससी वनस्पति विज्ञान, कन्नड़, एचआरडी, डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन रशियन, पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा फॉर वेलनेस, पीजी डिप्लोमा इन नेचुरल डिजास्टर, पीजी डिप्लोमा इन ग्राउंड वॉटर सोर्स मैनेजमेंट, बीपीएड, एमटीटीएम, एमलिब, एमफिल मनोविज्ञान, एमफिल राजनीतिक विज्ञान व एमफिल इतिहास
यह भी पढ़े:-बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए खास दिन संत समाज ने किया यज्ञ
 

सीट से दोगुना अभ्यर्थी नहीं होने पर मेरिट से होता है प्रवेश
काशी विद्यापीठ के नियमानुसार जिन पाठ्यक्रमों में सीट से दोगुना कम अभ्यर्थी आवेदन करते हैं वहां पर मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाता है। कुलसचिव डा.साहब लाल मौर्या ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-गुजरात के बाद बनारस में टूटा पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना, आंकड़ों से हुआ खुलासा
 

Hindi News / Varanasi / महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा 25 से, 29 पाठ्यक्रमों में होगा मेरिट से प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.