वाराणसी

BHU में बवाल, सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा

विधि संकाय के छात्र हैं आंदोलित।

वाराणसीNov 28, 2018 / 12:17 pm

Ajay Chaturvedi

bhu

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बुधवार की सुबह ही जमकर बवाल हुआ। विधि संकाय के छात्रों के हंगामे के कारण विश्वविद्यालय सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। सुरक्षा कर्मियों ने बल प्रयोग कर छात्रों को संकाय से बाहर किया। छात्र प्रवेश पत्र की मांग को लेकर शनिवार से ही आंदोलित हैं। उन्होंने मंगलवार को भी पहले केंद्रीय कार्यालय फिर मुख्य द्वार पर देर रात तक धरना दिया था। बताया जा रहा है कि उत्तेजित छात्रों ने विधि संकाय में ताला जड़ दिया था। आज से ही वहां सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। चीफ़ प्रॉक्टर रोयना सिंह के नेतृत्व में बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ने के बाद लॉ फैकल्टी के गेट का ताला तोड़ा गया।
बता दें कि 27 नवंबर को भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों का समूह फिर से उग्र हो गया था। विधि संकाय की सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन इन छात्रों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली है। छात्र लगातार प्रवेश पत्र की मांग कर रहे हैं। अभी तीन दिन पहले भी ये छात्र धरने पर बैठे थे। तब अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर धरना किसी तरह समाप्त कराया था।
लेकिन तीन दिन बाद भी प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्र फिर पहुंच गए केंद्रीय कार्यालय और वहीं पोर्टिको में धरने पर बैठ गए। सेमेस्टर परीक्षा का प्रवेश-पत्र न मिलने से आक्रोशित है छात्र। इस बार फिर से बीएचयू के अधिकारी इन्हें मनाने में लगे हैं। लेकिन इन छात्रों का कहना है कि, बीते दिनों हम लोगों से कहा गया था कि मेडिकल जमा करने पर प्रवेश पत्र दे दिया जाएगा लेकिन अब उसमें भी संकाय के लोग आनाकानी कर रहे हैं। आरोप है कि कुछ छात्रों का मेडिकल फॉर्म फारवर्ड नही किया गया है।

Hindi News / Varanasi / BHU में बवाल, सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.