बता दें कि 27 नवंबर को भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों का समूह फिर से उग्र हो गया था। विधि संकाय की सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन इन छात्रों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली है। छात्र लगातार प्रवेश पत्र की मांग कर रहे हैं। अभी तीन दिन पहले भी ये छात्र धरने पर बैठे थे। तब अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर धरना किसी तरह समाप्त कराया था।
लेकिन तीन दिन बाद भी प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्र फिर पहुंच गए केंद्रीय कार्यालय और वहीं पोर्टिको में धरने पर बैठ गए। सेमेस्टर परीक्षा का प्रवेश-पत्र न मिलने से आक्रोशित है छात्र। इस बार फिर से बीएचयू के अधिकारी इन्हें मनाने में लगे हैं। लेकिन इन छात्रों का कहना है कि, बीते दिनों हम लोगों से कहा गया था कि मेडिकल जमा करने पर प्रवेश पत्र दे दिया जाएगा लेकिन अब उसमें भी संकाय के लोग आनाकानी कर रहे हैं। आरोप है कि कुछ छात्रों का मेडिकल फॉर्म फारवर्ड नही किया गया है।