पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आने के प्रश्र पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गाजीपुर में जिला विकास की बैठक है बजट भी पास होना है इसलिए पहले काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया हूं। इसके बाद गाजीपुर रवाना होना है। प्रदेश में बढ़ते अपराध व मॉब लिंचिंग के प्रश्र पर कहा कि यूपी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को ठीक करने में जुटी हुई है। संगठित अपराध खत्म कर दिया गया है। कुछ अपराधी जेल के अंदर है, और कुछ यूपी छोड़ कर भाग गये हैं। भीड़ या आपसी दुश्मनी के कारण जो घटना हो रही है, उस पर भी हम लगातार काम कर रहे हैं। मॉब लिंचिंग पर यूपी में जल्द ही कानून बनने जा रहा है। विधि आयोग ने सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमे मॉब लिचिंग में सख्त सजा के प्रावधान की संस्तुति की है। भीड़ किसी पर हमला करती है तो उसके लिए भी कानून बनाया जा रहा है। हल्की चोट पर सात साल, गंभीर चोट पर 10 साल सश्रम कारावास व मौत हो जाने पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। पीडि़त व्यक्ति को तत्काल पांच लाख का मुआवजा देने का निर्णय हुआ है। बरेली बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रकरण पर कहा कि विधायक जी का स्पष्टीकरण आ चुका है। मदरसे में अवैध असलहा मिलने के प्रकरण पर कहा कि किसी को भी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज में गाय की मौत पर कहा कि इस तरह की घटना की सीएम योगी जांच कराते हैं, जो भी जिम्मेदार मिलता है उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। बनारस के सेंटर में भी गाय की मौत पर कहा कि वहां की भी व्यवस्था में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस व पीएससी की जगह तैनात होंगे पूर्व सैनिक
यह भी पढ़े:-काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस व पीएससी की जगह तैनात होंगे पूर्व सैनिक