वाराणसी

बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, अखिलेश यादव के खिलाफ यह प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

सूची में छह प्रत्याशियों के नाम, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 03, 2019 / 04:52 pm

Devesh Singh

BJP

वाराणसी. बीजेपी ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए बुधवार को एक बार फिर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ दिनेश लाल निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है जबकि मछलीशहर से वीपी सरोज, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मैनपुर से प्रेम सिंह व फिरोजाबाद से चन्द्रसेन यादव को टिकट मिला है।
यह भी पढ़े:-BHU छात्र मर्डर में चीफ प्राक्टर समेत सात पर मुकदमा दर्ज, मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर प्रर्दशन

IMAGE CREDIT: Patrika
बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद साफ हो गया है कि अब दिनेश लाल ही अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लडऩे जा रहे हैं जबकि मैनपुरी से खुद मुलायम सिंह यादव सपा के प्रत्याशी है इसलिए यहां पर प्रेमस सिंह शाक्य को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने अभी तक फूलपुर, भदोही आदि सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारा है संभावना है कि जल्द ही बची हुई सीटों पर भी प्रत्याशी का ऐलान हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी तोड़ेंगें अपना पुराना रिकॉर्ड, बीजेपी की बैठक में हुआ खुलासा
दिलचस्प हो गयी आजमगढ़ संसदीय सीट की लड़ाई
अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के चलते यूपी की लड़ाई पहले ही दिलचस्प हो गयी है ऐसे में बीजेपी ने बाहुबली रमाकांत यादव का टिकट काट कर निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है जिससे वहां की लड़ाई दिल्चस्प हो गयी है। अखिलेश यादव के लिए अब बीजेपी से अधिक खतरा नहीं दिख रहा है लेकिन शिवपाल यादव का प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के परेशानी बन सकता है
यह भी पढ़े:जानिए वह पांच कारण जिससे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर के आने से परेशान हुई मायावती

Hindi News / Varanasi / बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, अखिलेश यादव के खिलाफ यह प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.