इलाज के बाद सुरक्षित हैं मजदूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके तहत परिसर के संग्रहालय में लगने वाले शीशे को लेकर एक मिनी ट्रक ने परिसर के अंदर प्रवेश किया। मजदूरों ने जब ट्रक से शीशे को नीचे उतारा उसी दौरान यह हादसा हुआ। वहां काम कर रहे तीन मजदूर शीशे की चपेट में आ गए। जिससे एक की मौत हो गई। डीएम कौशल राज शर्मा ने एक मजदूर की मौत पर कहा कि घटना में एक मजदूर की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं। वहीं, घायल मजदूर इलाज के बाद सुरक्षित हैं।
पहले भी हुआ है हादसा यह पहली बार नहीं है जब परिसर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले इसी साल 1 जून को यहां एक हादसा हुआ था, जिसमें नीलकंठ स्थित एक मकान का एक हिस्सा गिर गया था। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी और सात बुरी तरह जख्मी हो गए थे।