बाजार में ओलंपिक डिजाइन वाले कान्हा की डिमांड लोगों की डिमांड थी कि इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी में ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वालों अवतार दिखे। डिमांड का असर यह रहा कि कान्हा को कहीं हॉकी तो कहीं बैडमिंटन और भाला लेकर तैयार किया गया है। दुर्गाकुंड की कान्हा मुकुट भंडार में अब तक 25 हजार से ज्यादा पीस बिक चुके हैं। शिल्पकार गणेश बताते हैं कि इस बार लोगों की डिमांड थी कि जिस तरीके से बरसों बाद हमारे देश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीते, उसकोंद देखकर इस बार उनका मन है कि उनके कान्हा इस अवतार में नजर आएं। लोगों की डिमांड पर ओलंपिक के खेलों के अलग-अलग अवतार के कान्हा तैयार किए गए हैं।
तीन अवतारों की विशेष डिमांड काशी में कृष्ण जन्माष्टमी पर तीन अवतारों की विशेष रूप से डिमांड की गई है। लोगों में हॉकी, बैडमिंटन और भाला की डिमांड सबसे ज्यादा है। यही तीन अवतार सबसे ज्यादा बिक भी रहे हैं।