वाराणसी. ऐसा माना जाता है कि नव वर्ष आज से लगभग 4,000 वर्ष पहले बेबीलीन नामक स्थान से मनाना शुरू हुआ था। एक जनवरी को मनाया जाने वाला नया वर्ष ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है। इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई। इस पारंपरिक रोमन कैलेंडर का नया वर्ष 1 मार्च से शुरू होता है, लेकिन रोमन के प्रसिद्ध सम्राट जूलियस सीजर ने 46 वर्ष ईसा पूर्व में इस कैलेंडर में परिवर्तन किया था। इसमें उन्होंने जुलाई का महीना और इसके बाद अपने भतीजे के नाम पर अगस्त का महीना जोड़ दिया। दुनियाभर में तब से लेकर आज तक नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में नववर्ष का आरंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है। हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी इसलिए इस दिन से नए साल का आरंभ भी होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम महीने की पहली तारीख को नया साल हिजरी शुरू होता है। वैसे ही भारत में नया साल सभी स्थानों पर अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है। ज्यादातर ये तिथियां मार्च और अप्रैल के महीने में पड़ती हैं। पंजाब में नया साल बैशाखी के रूप में 13 अप्रैल को मनाया जाता है। सिख धर्म को मानने वाले इसे नानकशाही कैलेंडर के अनुसार मार्च में होली के दूसरे दिन मनाते हैं। जैन धर्म के लोग नववर्ष को दिवाली के अगले दिन मनाते हैं। यह भगवान महावीर स्वामी की मोक्ष प्राप्ति के अगले दिन से शुरू होता है। ऐसे करें न्यू ईयर सेलीब्रेट विश्वभर में नया साल अनोखे ढंग से मनाया जाता है। इसे मनाने की हर देश की अपनी एक अलग परंपरा है जिसके पीछे कुछ प्रतीक भी हैं। न्यू ईयर पार्टी में प्रकृति के लिए कुछ करे क्यों इस न्यू ईयर पर प्रकर्ति के लिए कुछ नया करे इसके लिए नए साल में कुछ नए पौधे लगाकर नेचर को और भी खूबसूरत बनाने का संकल्प ले। घर के हर सदस्य द्वारा एक पौधा लगवाये। घर पर भी कर सकते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन इस साल की पार्टी और न्यू ईयर सेलिब्रेशन आप घर में ही रहकर भी कर सकते है। अगर आप इस बार न्यू ईयर यादगार बनाना चाहते है तो थीम पार्टी भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करे आप अपने दोस्तों के साथ भी न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते है. इसके लिए आप किसी होटल में कास्सिनो या क्लब में जाकर भी मौज मस्ती कर सकते है। फैमिली के साथ समय बिताये इस बार आप न्यू ईयर पर अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते है क्योंकि कई बार आप समय की व्यस्तता के कारण फैमिली को समय नहीं दे पाते है। इस दिन आप अपने परिवार को खाने पर कही बाहर लेके जा सकते है उन्हें कुछ गिफ्ट दे सकते है। पिकनिक या मूवी प्लान कर सकते है न्यू ईयर पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक या मूवी प्लान कर सकते है। न्यू ईयर के दिन आप एक छोटी सी पिकनिक प्लान के बाद मूवी देखने भी जा सकते है।