scriptIIT BHU के इस ऑलराउंडर ने तो 4 साल में मचा दिया धमाल, अब दीक्षांत समारोह का होगा हीरो | Know All rounder student of IIT BHU who will get President Gold Medal | Patrika News
वाराणसी

IIT BHU के इस ऑलराउंडर ने तो 4 साल में मचा दिया धमाल, अब दीक्षांत समारोह का होगा हीरो

-टेक्निकल एजुकेशन संग हर विधा में दिखाई अपनी प्रतिभा-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गजब की रही सहभागिता

वाराणसीNov 06, 2019 / 05:26 pm

Ajay Chaturvedi

पवन साईं एसएन

पवन साईं एसएन

वाराणसी. हैदराबाद तेलंगाना के निवासी साई पवन एसएन आईआईटी बीएचयू का वह होनहार छात्र है जिसने टेक्निकल एजुकेशन के साथ हर विधा में अपना लोहा मनवाया। खेल से लेकर सांस्कृतिक आयोजनों तक में बढ-चढ कर न केवल शिरकत किया बल्कि नेतृत्व भी दिया। उसके इस ऑल राउंड पर्फार्मेंस के चलते ही उसे इस बार का डायरेक्टर गोल्ड मेडल दिया जा रहा है।
पवन ने 2015 में चार वर्षीय बीटके धातुकीय अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया व बीटेक 9.18 सीपीआई के साथ उत्तीर्ण हुए। उन्होंने हमेशा ही शैक्षणिक कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। संस्थान दिवस पर धातुकीय अभियांत्रिकी विभाग में पोस्टर प्रस्तुति (खोजपरक परियोजना) में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
ये भी पढें- जानें IIT BHU की उस मेधावी छात्रा को जिसे मिलने वाला है प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल

साई पवन ने खेलों के लिए पहल की और विभिन्न खेल समारोहों में संस्थान के लिए प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। वह सत्र 2017-18 के दौरान नृत्य समूह, सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव व सत्र 2018-19 में सांस्कृतिक परिषद के महासचिव बने। सांस्कृतिक गतिविधियों के संगठन काशी यात्रा 2019 के लिए पवन ने 7 समूहों और 300 से अधिक छात्रों की टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। वह वाराणसी वर्डफेस्ट 2019 के संस्थापक व आयोजन प्रमुख थे।
पवन साईं ने आंतरिक आईआईटी सांस्कृतिक बैठक 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू का नेतृत्व किया। संस्थान के शताब्दी समारोह व वैश्विक पूर्व छात्र सम्मेलन 2019 के दौरान साई पवन कोर टीम के सदस्य रहे। उन्होने पैन आईआईटी सम्मेलन 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू का प्रतिनिधित्व किया।
ये भी पढें- IIT BHU का 8वां दीक्षांत समारोहः श्रुति राजलक्ष्मी को प्रेसीडेंट्स तो साई पवन एसएन को निदेशक स्वर्ण पदक

पाठ्यतर सह एवं अतिरिक्त पाठ्येतर गतिविधियों में अत्याधिक विश्वसनीय व सर्वांगीण प्रदर्शऩ के लिए उन्हें गांधी जुबली पदक से सम्मानित किया गया। उन्होने आंतरिक आईआईटी सांस्कृतिक बैठक 2017 में सिल्वर व ब्रांज मेडल जीता। वह नृत्य समूह और सांस्कृतिक परिषद में उत्कृष्ट कौशल व महत्वपूर्ण योगदान के लिए संस्थान जिमखाना द्वारा आईआईटी ब्लू के प्राप्तकर्ता भी हैं।
साई पवन एसएन को 2019 के सभी बीटेक स्नातकों के बीच उत्कृष्ट ऑल राउंड प्रदर्शऩ व उत्कृष्ट क्षमताओं, नेतृत्व गुणों के लिए निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Varanasi / IIT BHU के इस ऑलराउंडर ने तो 4 साल में मचा दिया धमाल, अब दीक्षांत समारोह का होगा हीरो

ट्रेंडिंग वीडियो