वाराणसी

कौशलराज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के डीएम, तबादला रद

Varanasi DM पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा को भी बदल दिया गया। पर आज सरकार ने अचानक अपना आदेश वापस ले लिया और उनका तबदला रद कर दिया। यूपी सरकार के नए आदेश के बाद अब वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ही रहेंगे।

वाराणसीJul 30, 2022 / 10:52 am

Sanjay Kumar Srivastava

कौशलराज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के डीएम, तबादला रद

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 13 आइएएस अफसरों के तबादले किए और सभी को तत्काल अपने कार्यभार को ग्रहण करने का निर्देश जारी किया गया। योगी सरकार के तबादलों के आदेश में सूबे के पांच जिलों के डीएम को बदला गया। और उनकी जगह इन पांच जिलों में नए डीएम भेजे गए। इसकी तहत पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा को भी बदल दिया गया। पर आज सरकार ने अचानक अपना आदेश वापस ले लिया और उनका तबदला रद कर दिया। यूपी सरकार के नए आदेश के बाद अब वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ही रहेंगे। ना कि, एस. राजलिंगम, जिन्हे शुक्रवार को वाराणसी का डीएम बनाया गया।
कौशलराज शर्मा का तबादला रद

यूपी सरकार ने शुक्रवार को वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। और वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा की तरक्की कर उन्हें प्रयागराज का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। पर आज इस तबादले को रद कर कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त की जगह पुन: वाराणसी के डीएम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मतलब साफ है कि, कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। विजय पंत को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
शासन के नए फेरबदल

शासन के नए फेरबदल के तहत वाराणसी के डीएम के पद पर स्थानांतरित किए गए एस राजलिंगम का तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। वह डीएम कुशीनगर बने रहेंगे। आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत को अब आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है। निदेशक उद्योग मनीष चौहान उनके स्थान पर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभालेंगे। रवींद्र कुमार-प्रथम जो डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर बनाए गए थे, उन्हें अब विशेष सचिव खाद्य एवं रसद के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें – UP School Timing Change : यूपी में स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

वाराणसी में 57वें डीएम थे कौशलराज शर्मा

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने कई कार्य किए जिन्हें वाराणसी की जनता लंबे समय तक याद रखेगी। मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – IAS-PCS Transfer in UP : यूपी में 13 आईएएस व 20 पीसीएस के तबादले, 5 जिलों के डीएम के बदले गए

Hindi News / Varanasi / कौशलराज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के डीएम, तबादला रद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.