वाराणसी

Varanasi Weather Update: झमाझम बारिश से झूम उठेगी काशी, मौसम विभाग का आया नया अलर्ट

Varanasi Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के कई सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे एक बार फिर पूरे प्रदेश में काले बादल जमकर बरस रहे हैं। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी और आस पास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ घंटों में झमाझम बारिश से काशी झूम उठेगी।

वाराणसीAug 25, 2023 / 07:41 am

SAIYED FAIZ

Varanasi Weather Update

Varanasi Weather Update: IMD लगातार मौसम पर अपडेट, फोरकास्ट और Nowcast जारी कर रहा है। प्रदेश में मौसम की रेल ने रफ्तार पकड़ ली है और बहुत तेजी से बारिश और हवा पूरे प्रदेश में चल रहीं हैं, जिससे मौसम खुशनुमा और ठंड का एहसास करवा रहा है। इसी बीच IMD के ताजा जारी अलार्ट में वाराणसी में झमाझम बारिश का Forecast जारी किया गया है। अगले 24 घंटे वाराणसी और मंडल के जिलों में Yellow Alert जारी है। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश भी झूम कर होगी।
Varanasi Weather Forecast

वाराणसी में सुबह से ही काले बादलों का आसमान में डेरा है। हवाएं ठंडी चल रहीं हैं जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में आज का न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा। हवा वाराणसी में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है जिससे ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं हवा की वजह से मौसम में आद्रता (ह्यूमिडिटी) न के बराबर है। इससे उमस नहीं है और मौसम खुशगवार बना हुआ है।
24 घंटे का Yellow Alert

वाराणसी और वाराणसी एक आस-पास के 10 जिलों में IMD ने Yellow Alert जारी किया है। इसमें वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर,मऊ, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ और भदोही जनपद शामिल हैं। इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

Hindi News / Varanasi / Varanasi Weather Update: झमाझम बारिश से झूम उठेगी काशी, मौसम विभाग का आया नया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.