वाराणसी

7 तरह के विशेष पत्थरों से चमकेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, नक्काशी खंभे और मेहराब से तैयार मुख्य परिसर

Kashi Vishwanath Corridor latest development updates- जलासेन घाट से बाबा दरबार को जोड़ने वाले कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की भव्यता भी निखरकर सामने आने लगी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को सुंदर रूप देने के लिए सात तरह के विशेष पत्थरों का इस्तेमाल होगा। इसमें बालेश्वर स्टोन, मकराना मार्बल, कोटा ग्रेनाइट और मैडोना स्टोन का मुख्य रूप से इस्तेमाल हो रहा है, जो आने वाले दिनों में देशी व विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

वाराणसीJul 05, 2021 / 12:06 pm

Karishma Lalwani

Kashi Vishwanath Corridor

वाराणसी. Kashi Vishwanath Corridor latest development updates. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पूरा कर विकास का नया मॉडल तैयार कर जनता के समक्ष प्रस्तुत करने की योजना है। पांच वर्ग फीट में बन रहे काशी विश्वनाथ धाम का 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष 45 प्रतिशत कार्य नवंबर में पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर का ढांचा तैयार है बस फिनिशिंग का काम बाकी है। जलासेन घाट से बाबा दरबार को जोड़ने वाले कॉरिडोर की भव्यता भी निखरकर सामने आने लगी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को सुंदर रूप देने के लिए सात तरह के विशेष पत्थरों का इस्तेमाल होगा। इसमें बालेश्वर स्टोन, मकराना मार्बल, कोटा ग्रेनाइट और मैडोना स्टोन का मुख्य रूप से इस्तेमाल हो रहा है, जो आने वाले दिनों में देशी व विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।
नक्काशीदार खंभों से तैयार परिसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2019 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की आधारशिला रखी थी। तब कॉरिडोर पर लगभग 339 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर करीब 800 करोड़ रुपये कर दिया गया। मुख्य परिसर के अंदर चारों तरफ नक्काशीदार खंभे, मेहराब और महीन जालियां लगी हैं। पूरा कॉरिडोर मकराना मार्बल सहित अन्य सात तरीकों के पत्थर से तैयार दिया जाएगा। इनमें मकराना पत्थरों के लिए काम शुरू हो चुका है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के अनुसार, मंदिर परिसर 33,075 स्क्वायर फीट में बन रहा है। जबकि पूरा कॉरिडोर 5,27,730 स्क्वायर फीट भूमि पर बन रहा है। वहीं, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार, फर्श पर पत्थर लगाने काम चल रहा है। ज्यादातर बिल्डिंग के इंटीरियर पर भी काम शुरू हो गया है। 314 भवन अधिग्रहण हुए हैं।
गंगा से होगा खास आकर्षण

परियोजना का खास आकर्षण गंगा की ओर से होगा। इस तरफ भी भव्य गेट बनाया जाएगा। इसके अलावा गंगा गैलरी के निर्माण से 40 करोड़ रुपये तक के बजट बढ़ोतरी का आंकलन किया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रख परियोजना में कई संशोधन किए गए।
2022 विधानसभा चुनाव को भुनाएगा विश्वनाथ मॉडल

बीएचयू के राजनीतिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं कि काशी विश्वनाथ मॉडल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम होगा। आगामी चुनाव में नई तरीके की राजनीति संस्कृति जन्म लेगी। इस नाते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर दोनों ही चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। सरकार इसको पूरा करके चुनाव में मॉडल प्रस्तुत करेगी।
ये भी पढ़ें: साईं मंदिर और वैष्णो देवी की तरह काशी विश्वनाथ में मिलेगी सुविधा, सावन से पहले कॉरिडोर के मंदिर चौक का पूरा होगा काम

ये भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor: निखर रही है काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता, आकार ले रहा 5 लाख वर्गफीट का विशाल काॅरिडोर

Hindi News / Varanasi / 7 तरह के विशेष पत्थरों से चमकेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, नक्काशी खंभे और मेहराब से तैयार मुख्य परिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.