वाराणसी

लॉकडाउन के कारण इस यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षा स्थगित, आदेश हुआ जारी

इसके पहले 19 मई से परीक्षाओं की तारीख आने की संभावना थी।

वाराणसीMay 19, 2020 / 08:47 pm

Abhishek Gupta

Kashi

वाराणसी. कोरोना के बढ़ते खतरे और 31 मई तक बढ़े लॉकडाउन के बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभी विषयों की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक निरस्त कर दी गईं हैं। इसके पहले 19 मई से परीक्षाओं की तारीख आने की संभावना थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बची हुई परीक्षा की अगली तिथि के बारे में कोई निर्णय राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने सभी जिलों में बने नोडल सेंटर को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा संबंधी सभी कागजातों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करें। अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो नोडल केंद्रों के प्रभारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने कहा की तैयारी में किसी तरह की कमी न रह जाये ताकि अगले आदेश के एलान के बाद दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें- इन जिलों में फटा कोरोना बम, कहीं 12 तो कहीं सात व पांच-पांच मामले आए सामने, अधिकांश प्रवासी

कॉलेजों में अनिश्चितता की स्थिति-

बता दें कि 24 मार्च से (लॉकडाउन शुरू के साथ ही) विद्यापीठ और संबद्ध कॉलेजों में आधी से अधिक विषयों की वार्षिक परीक्षाएं फंसी हुई हैं। बार-बार लॉकडाउन बढ़ने से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अनिश्चितता है। इतना ही नहीं वार्षिक परीक्षाओं के साथ-साथ सेमेस्टर परीक्षाओं पर भी कोई रणनीति नहीं बना पा रहा है। दूसरी ओर शिक्षकों के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पीजी कक्षाओं में तकरीबन सभी विषयों के कोर्स समाप्ति की ओर हैं।
ये भी पढ़ें- मुंबई से आए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 31

कभी भी हो सकती है तिथियों की घोषणा-

शिक्षक भी विशवविद्यालय के दिशा निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों का मानना है कि कोर्स समाप्त होने के बाद छात्रों को व्यस्त रखने के लिए नये सिरे से तैयारी करनी होगी। हालांकि छात्रों से लगातार कहा जाता है की वो अपनी तैयारी पूरी रखें। स्थिति सामान्य होते ही किसी भी दिन तिथियों की घोषणा हो सकती है।

Hindi News / Varanasi / लॉकडाउन के कारण इस यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षा स्थगित, आदेश हुआ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.