वाराणसी

काशी को मिला 6100 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, बोले- काशी बना पूर्वांचल का हेल्थ हब  

PM Modi ने रविवार वाराणसी दौरा किया। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरजे शंकर आई हॉस्पिटल का उद्द्घाटन किया। पीएम मोदी ने क्या कहा आइये बताते हैं। 

वाराणसीOct 20, 2024 / 08:33 pm

Nishant Kumar

PM Modi

PM Modi रविवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने बटन दबाकर हॉस्पिटल का उद्द्घाटन किया। पीएम मोदी ने शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। 
https://twitter.com/ANI/status/1847948830643204264

मंच पर हुआ जोरदार स्वागत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर जोरदार स्वागत हुआ। हर हर महादेव के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी ने अंगवस्त्र और बैट, हॉकी और फूटबाल का प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट किया। 
https://twitter.com/ANI/status/1847964820878008594

काशी को मिला 6100 करोड़ का तोहफा 

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6100 करोड़ के 23 योजनाओ का लोकार्पण किया। राकेश झुनझुनवाला शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्द्घाटन के साथ साथ पीएम मोदी ने वाराणसी में अन्य कई योजनाओ का उद्द्घाटन किया। 
https://twitter.com/ANI/status/1847970611412468043

PM Modi ने क्या कहा ?

पीएम मोदी हर हर महादेव से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए काशीवासियों से कहा- आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल आध्यात्मिकता और आधुनिकता का मिश्रण है। यह युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों की भी सेवा करेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1847952838418461170

स्वस्थ्य रणनीति के पांच स्तंभ

PM Modi
PM Modi ने कहा कि आज भारत की स्वास्थ्य रणनीति के पांच स्तंभ हैं- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, यानी बीमारी होने से पहले ही रोकथाम। रोग का समय पर निदान, मुफ़्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं। छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर। स्वास्थ्य देखभाल में प्रौद्योगिकी का विस्तार।

पिछली सरकार पर साधा निशाना 

PM Modi के सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में बच्चे दिमागी बुखार की बिमारी से मरते थे। सरकार स्वस्थ्य सुविधाओं पर काम नहीं करती थी। अब काशी पूर्वांचल में स्वस्थ्य का महत्वपूर्ण स्थान बना है।

काशी पूर्वांचल का स्वास्थ्य सेवा केंद्र 

PM Modi ने कहा कि काशी को प्राचीन काल से ही धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में जाना जाता है। अब, काशी यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र और चिकित्सा केंद्र भी बन रहा है। चाहे वह बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर हो, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हो, या मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो, पिछले 10 वर्षों में काशी में बड़े स्वास्थ्य सुधार हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1847956421364809964

रोड शो में हुए शामिल 

PM Modi वाराणसी में रोड शो में शामिल हुए। काशीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर काशीवासियों ने फूल बरसाएं। पीएम मोदी हाथ जोड़कर काशीवासियों का अभिनंदन किया। 

Hindi News / Varanasi / काशी को मिला 6100 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, बोले- काशी बना पूर्वांचल का हेल्थ हब  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.