Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों की है किल्लत तो सोने से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बरसेगा धन दूर होगी हर परेशानी

पैसों की है किल्लत से हैं परेशान तो सोने से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, दूर होगी हर परेशानी

2 min read
jyotish upay in hindi for money and happy life

पैसों की है किल्लत तो सोने से पहले जरूर करें ये आसान उपाय, बरसेगा धन दूर होगी हर परेशानी

वाराणसी. इस धऱती पर कोई अमरी है तो कोई गरीब। पता नहीं कब किसका बुरा समय आ जाए। जीवन में हम सभी को सुख-दुख सहना होता है। हम सभी चाहते हैं कि, हमारे पास पैसा रहे। पर आज जितनी आमदनी है उससे ज्यादा खर्चा। पैसे हैं कि टिकते नहीं है। सैलेरी आती है औऱ महीने के आखिरी तक खत्म हो जाती है।

शास्त्रों के अनुसार, हर ग्रह नक्षत्र का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है। जो कभी अच्छा तो कभी बुरा होता है। बुरा असर होने पर हमारे परिवार पर निगेटिव असर पड़ता है। परिवार के सदस्यों की तबियत खराब होने लगती है, बने काम बिगड़ने लगते हैं। साथ ही आर्थिक रूप से हम कमजोर होने लगते हैं। माना जाता है कि, घऱ की स्त्रियां घऱ की लक्ष्मी होती हैं। वे ज्योतिष के कुछ उपाय करके इन परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। ज्‍योतिष की मदद से आप अपने जीवन को संपन्‍न और सुखी बना सकते हैं। शास्‍त्रों में हर काम को करने का एक निर्धारित समय होता है। सूरज के निकलने से लेकर सूर्यास्‍त का समय निर्धारित है। जिसमें पाचंवे और छठे पहर को कामदेव की पत्‍नी रति को समर्पित किया गया है, इस समय को रात्रि माना जाता है।

शास्त्रों के अनुसार रात्रि के समय कुछ उपायों को करके दरिद्रता और नकारात्‍मक उर्जा को दूर किया जा सकता है।

ये हैं उपाय

-घर के मंदिर या पूजा स्थल पर रात में दिया जलाने पर घऱ में लक्ष्मी का वास होता है। मां लक्ष्मी का कृपा सदैव बनी रहती है औऱ पैसों की कमी नहीं रहती है।

-घऱ के बेडरूम में कपूर जलाने से तनाव और लड़ाई झगड़े दूर होते हैं। अगर पति पत्नी के संबंध अच्छे नहीं हैं तो कूपीर जलाने से नाकारात्मकता दूर होती है और संबंध मधुर होते हैं।

-सोने से पहले देख लें कि, घर के बड़े-बुजुर्ग जैसे माता-पिता सो चुके हैं, ऐसा करने से इससे घर का वातावरण अच्‍छा बना रहता है।

-सोन से पहले रात के समय घर के दक्षिण और पश्चिम के कोने में दीपक या फिर बल्‍ब जलाएं। जिससे पितरों का मार्ग प्रशस्‍त हो और घर में संपन्‍नता का वास हो। ऐसा करने से घऱ में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग