एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जंसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ वाहन चोर कपसेठी की तरफ आ रही है। जंसा पुलिस ने सुमेरापुर पुलिया पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आ रहे थे। पुलिस ने युवकों को रोक कर वाहन का कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा पाये। पुलिस को शक हो गया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पांचों ने स्वीकार किया कि वह बाइक चोरी की है। वाहन चोरों के बताये गये ठिकाने से पुलिस ने अन्य बाइक बरामद की है। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम अश्वनी सिंह पटेल निवासी सोनभद्र के अतिरिक्त जंसा थाना निवासी पंकज शर्मा, मोहम्मद हसन, मोहसिन व शरद कुमार शामिल थे। सभी वाहन आस-पास के क्षेत्र से चुराये गये हैं जिनका चेसिस व इंजन नम्बर पुलिस के पास मौजूद है यदि उस क्षेत्र में किसी की बाइक चोरी हुई है तो वह जंसा थाने जाकर पता कर सकता है कि बरामद बाइक उसकी तो नहीं है। प्रेसवार्ता में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-यह पुलिसकर्मी भी होंगे सेवा से बाहर, बनायी गयी स्क्रीनिंग कमेटी
यह भी पढ़े:-यह पुलिसकर्मी भी होंगे सेवा से बाहर, बनायी गयी स्क्रीनिंग कमेटी