वाराणसी

अभी 24 घंटे और बंद रहेगा इंटरनेट, बिना सोशल मीडिया के बीता लोगों का दिन

ऑनलाइन फूड कंपनियों से लेकर ट्रेन की नहीं मिल पायी जानकारी, देर रात तक लोग करने रहे इंटरनेट बहाल होने का इंतजार

वाराणसीDec 21, 2019 / 11:45 am

Devesh Singh

Internet Closed

वाराणसी. सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बनारस में 20 दिसम्बर को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी थी। जिला प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार उसी दिन देर शाम तक इंटरनेट सेवा रोकने की बात कही गयी थी लेकिन बजरडीहा में हुए बवाल व स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के लाठीचार्ज को देखते हुए 24 घंटे और इटरनेट पर रोक लगा दी गयी है। संभावना है कि अब रविवार या सोमवार की सुबह को ही इंटरनेट सेवा बहाल हो पायेगी।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-सर्द हवाओं के आगे धूप बेअसर, न्यूनतम तापमान गिर कर 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा


सोशल मीडिया लोगों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। व्हाटसएप, फेसबुक के बिना लोगों का दिन नहीं गुजरता था। मोबाइल से ही ऑनलाइन खाना मंगाना, ट्रेन की जानकारी लेना भी इसी रुटीन जिंदगी का हिस्सा है। शहर के लोगों को अभी तक बिना इंटरनेट रहने की आदत नहीं थी लेकिन जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट क्या बंद किया। लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ लोग तो काफी खुश नजर आये और कहा कि दिन भर में बेकार मैसेज डिलीट नहीं करना पड़ा। जबकि कुछ लोगों का दिन ही इंटरनेट के बिना नहीं कटा।
यह भी पढ़े:-वाराणसी के बजरडीहा में भीड़ का पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली गयी

नहीं मिली कोई सूचना, मोबाइल से सिर्फ होती रही बाते
इंटरनेट बंद हो जाने से लोगों को सोशल मीडिया से किसी तरह की सूचना मिलनी बंद हो गयी। जिन हाथों में लंबे समय तक मोबाइल रहता था वह हाथ खाली नजर आये। मोबाइल का उपयोग सिर्फ बात करने तक की सीमित रह गया था। बीती देर रात तक इंटरनेट बहाल होने का लोग इंतजार करते रहे। इसके बाद इस उम्मीद से सो गये कि अगले दिन सुबह मोबाइल पहले ही तरफ हो जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संभावना है कि रविवार या सोमवार को ही इंटरनेट सेवा बहाल हो पायेगी।
यह भी पढ़े:-बनारस में शाम तक के लिए बंद की गयी इंटरनेट सेवा

Hindi News / Varanasi / अभी 24 घंटे और बंद रहेगा इंटरनेट, बिना सोशल मीडिया के बीता लोगों का दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.