वाराणसी. यूपी के बनारस में 34वां अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेला मंगलवार को शुरू हुआ। पहले ही दिन बड़ी तादाद में विदेशी बायर्स ने इसमें भाग लिया।
2/6
इंटरनेशनल कार्पेट एक्सपो का उद्घाटन केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर वो काम कर रही है जिसकी जरूरत है।
3/6
कालीन मेले में भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, जयपुर, कश्मीर समेत देश के विभिन्न राज्यों से कालीन निर्यातक पहुंचे हैं।
4/6
कालीन मेले में दो सौ से अधिक निर्यातकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इनमें नई डिजाइन और नए प्रयोग की कालीनों की भरमार हैं।
5/6
शैगी कालीनों की विशेष डिजाइन और परंपरागत टफ्टेड ईरानी कालीनों में नए प्रयोग इस कालीन मेले की खास बातें हैं।