वाराणसी

Indian Railway : वाराणसी के बजाय बनारस से चलेंगी ये तीन बड़ी ट्रेनें, जानें नया समय

बनारस स्टेशन से अब तीन और ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने तीन ट्रेनों का स्टेशन बदल दिया है। अब कामायनी, लखनऊ एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेनें वाराणसी जंक्शन के बजाय बनारस स्टेशन से चलेंगी। जानें नया समय

वाराणसीJul 07, 2022 / 10:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways Kavach: दो ट्रैन आमने सामने पर नहीं होगी टक्कर

Indian Railway : बनारस स्टेशन से अब तीन और ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने तीन ट्रेनों का स्टेशन बदल दिया है। अब कामायनी, लखनऊ एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेनें वाराणसी जंक्शन के बजाय बनारस स्टेशन से चलेंगी। स्टेशन बदलने से ट्रेनों के पहुंचने व चलने के समय भी बदलाव हुआ है। वाराणसी में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनारस स्टेशन पर लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत तीन और ट्रेनों को बनारस स्टेशन स्थानांतरित किया गया है।
लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस का नया टाइम जानें

ट्रेन नंबर 14220 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) 11 जुलाई से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर बनारस रात 08.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 14219 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) 12 जुलाई से सुबह 05.05 बजे छूटकर लखनऊ 11.25 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – Indain Railways : चार साल बाद इस रूट पर चली ट्रेन, खुशी से झूम उठे रेल यात्री

प्रतापगढ़-बनारस विशेष गाड़ी का नया टाइम

ट्रेन नंबर 05118 प्रतापगढ़-बनारस विशेष गाड़ी 10 जुलाई से शाम 04.15 बजे चलकर लोहता से रात 08.50 बजे छूटकर बनारस 09.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05117 बनारस-प्रतापगढ़ विशेष गाड़ी 11 जुलाई से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर लोहता से 06.14 बजे छूटकर प्रतापगढ़ शाम 07.15 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली

कामायनी एक्सप्रेस का न्या टाइम जानें

कामायनी एक्सप्रेस 10 जुलाई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे चलकर दूसरे दिन बनारस शाम 07.40 बजे पहुंचेगी। 12 जुलाई से बनारस से अपराह्न 03.40 बजे छूटेगी। दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 10.55 बजे पहुंचेगी। ये तीनों ट्रेनें अब कैंट स्टेशन पर नहीं जाएंगी।

Hindi News / Varanasi / Indian Railway : वाराणसी के बजाय बनारस से चलेंगी ये तीन बड़ी ट्रेनें, जानें नया समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.